रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में ये महारिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले सलामी बल्लेबाज

Updated: Mon, Sep 30 2024 19:39 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के  कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच की पहली पारी में अपनी शुरूआती दो गेंदों में दो छक्के जड़ने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गए। रोहित टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले सलामी बल्लेबाज हैं।

बांग्लादेश की तरफ से दूसरा ओवर करने तेज गेंदबाज खालिद अहमद आये। ये रोहित का पहला ओवर था। उन्होंने इस ओवर की पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का मारा। इसके बाद दूसरी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर बेहतरीन छक्का मार दिया। इस उपलब्धि के साथ, रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी मैच की पहली दो गेंदों पर छक्के लगाने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गए। रोहित ने खालिद अहमद द्वारा फेंकी गई पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर अपनी पारी की विस्फोटक शुरुआत की। इस उपलब्धि के साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले ओपनर और कुल मिलाकर चौथे खिलाड़ी बन गये हैं। 

टेस्ट इतिहास में पहली दो गेंदों में दो छक्के 1948 में फॉफी विलियम्स ने जड़े थे। सचिन तेंदुलकर ने भी 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए थे, उसके बाद 2019 में उमेश यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो छक्के लगाए। हालांकि रोहित टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले सलामी बल्लेबाज हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कानपुर टेस्ट की बात करें चौथे दिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 233 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 34.3 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पहली पारी घोषित की और बांग्लादेश पर 52 रन की अहम बढ़त हासिल की है। वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी भारत स 26 रन पीछे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें