हिटमैन रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Wed, Jun 05 2024 22:57 IST
हिटमैन रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने (Image Source: Twitter)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार (5 जून) को आयरलैंड के खिलाफ नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित 37 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली।

रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के दूसरे औऱ दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने हैं। रोहित से पहले विराट कोहली औऱ बाबर आजम ने यह कारनामा किया था। 

रोहित ने सबसे कम 2860 गेंदों में 4000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2900 गेंद खेली थी। हालांकि पारियों के मामले में रोहित ने सबसे धीरे 4000 रन पूरे कए हैं। रोहित ने 144 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। 

वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने इंटरनेशऩल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

रोहित ने इंटरनेशऩल क्रिकेट में 600 छक्के भी पूरे कर लिए हैं औऱ ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं। रोहित तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 499 पारियों में यहां तक पहुंचे हैं। 

Also Read: Live Score

रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं।  उनके अलावा विराट कोहली और महेला जयवर्धने ने टूर्नामेंट के इतिहास में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें