रोहित शर्मा ने अचानक बेचा 5.25 करोड़ का बंगला, अभी 1 जून को ही हुई थी रजिस्ट्री

Updated: Thu, Jul 01 2021 11:15 IST
Cricket Image for रोहित शर्मा ने अचानक बेचा 5.25 करोड़ का बंगला, अभी 1 जून को ही हुई थी रजिस्ट्री (Image Source: Google)

क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से अपनी पहचान बना चुके टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बना चुके हैं। अपनी मेहनत के दम पर रोहित खूब दौलत और शौहरत कमा चुके हैं।

अगर रोहित की प्रॉपर्टी की बात करें, तो फिलहाल रोहित मुंबई के वर्ली में एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रहे हैं। इसके अलावा उनके पास लोनावला (Lonavala) में एक विला भी था जो कि उन्होंने अचानक ही बेच दिया है। रोहित की ये प्रॉपर्टी 6329 स्कवेयर फीट में फैली हुई थी।

रोहित ने अपना लोनावला (Lonavala) वाला शानदार विला 5.25 करोड़ रु में सुषमा आलोक सराफ नाम की महिला को बेचा है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस प्रॉपटी की रजिस्ट्र्री अभी एक जून 2021 को ही हुई थी। जैपकी डॉट कॉम ने इस डील से जुड़े दस्तावेजों के हवाले से ये जानकारी दी है की रोहित ने ये विला 5.25 करोड़ रु में बेचा है और खऱीदने वाली उस महिला का नाम सुषमा अशोक सराफ है। 

रोहित ने ये विला अचानक से क्यों बेच दिया इसके पीछे की वजह अभी तक नहीं पता चल पाई है। वहीं, अगर रोहित के हालिया प्रदर्शन की बात करें, तो जब से हिटमैन ने टेस्ट में ओपनिंग करनी शुरू की है उनकी किस्मत के सितारे बुलंदियों पर चल रहे हैं और आलम ये है कि वो बल्लेबाज़ों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच चुके हैैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें