रोहित शर्मा ने जगाई फैंस की उम्मीद, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दिए वनडे क्रिकेट में वापसी के संकेत
भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर काफी समय से अटकलें चल रही हैं। टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फैंस को डर है कि क्या वो वनडे से भी विदाई ले लेंगे। लेकिन रोहित के नए इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनकी वापसी की चर्चाओं को हवा दे दी है।
भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में शुमार रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं। उन्होंने टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और फैंस को डर है कि वो कहीं वनडे क्रिकेट से भी दूरी बना लें। लेकिन अब उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने इस अटकल को शांत कर दिया है।
दरअसल, रोहित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। फोटो में वो पैड अप होकर प्रैक्टिस करते नजर आए और रनिंग करते दिखाई दिए। भले ही उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा, लेकिन तस्वीरों से साफ है कि वह फिटनेस और ट्रेनिंग पर फोकस कर रहे हैं।
खबरें हैं कि रोहित अक्टूबर में होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ में टीम की कप्तानी कर सकते हैं। फैंस को उम्मीद है कि वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक भारत का नेतृत्व करेंगे। पिछले कुछ सालों में उनका वनडे गेम और आक्रामक हो गया है। उनके नेतृत्व में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता और हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी अपने नाम की।
रोहित ने अपनी फिटनेस पर भी जमकर मेहनत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 8 किलो वजन कम किया और हाल ही में हुए यो-यो टेस्ट में 19.4 का शानदार स्कोर दर्ज किया। यही वजह है कि अब उनके संन्यास की बजाय लंबी पारी खेलने की चर्चा हो रही है।
Also Read: LIVE Cricket Score
आईपीएल 2025 में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और मुंबई इंडियंस के लिए 15 मैचों में 418 रन 150 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। ऐसे में फैंस को पूरा यकीन है कि ‘हिटमैन’ अभी कहीं जाने वाले नहीं हैं और भारत के वनडे मिशन का बड़ा हिस्सा बने रहेंगे।