एंजेलो मैथ्यूज़ के संन्यास पर रोहित शर्मा भी आए सामने, VIDEO के जरिए दिया स्पेशल मैसेज
श्रीलंकाई क्रिकेट के दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ गॉल में होने वाले पहले टेस्ट के बाद अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहने वाले हैं। ये इस प्रारूप में उनका 119वां टेस्ट होगा। टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद मैथ्यूज अपने वाइट-बॉल करियर को जारी रखेंगे और 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं।
मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 118 टेस्ट में 8167 रन बनाए हैं। उनके बल्लेबाजी रिकॉर्ड में 16 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं, साथ ही उन्होंने एक ऑलराउंडर के रूप में 33 विकेट भी लिए हैं। मैथ्यूज के संन्यास लेने पर कई दिग्गज उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं और इसी कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैथ्यूज के लिए एक निजी संदेश साझा किया है।
रोहित ने एक वीडियो में कहा, "हे एंजी, आपके शानदार करियर के लिए बधाई। पिछले कुछ सालों में हमने अंडर-19 के दिनों से लेकर अब तक कई बेहतरीन मुकाबले खेले हैं। आप अपने देश के लिए एक सच्चे सेवक रहे हैं और मुझे पूरा यकीन है कि घर पर हर कोई आपके देश के लिए किए गए काम की सराहना करता है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, मैथ्यूज ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बात की और अगले टी-20 वर्ल्ड कप तक खेलने के अपने इरादे व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा, "अगले टी-20 वर्ल्ड कप तक अभी छह महीने बाकी हैं और मैं अपने शरीर के अनुसार प्रयास करूंगा। मुझे उम्मीद है कि मैं उस वर्ल्ड कप में व्हाइट-बॉल क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा। अगर हम एक और वर्ल्ड कप जीत सकते हैं, तो मैं उसमें योगदान देने की कोशिश करूंगा। इसलिए मैं अगले छह महीनों में अपनी फिटनेस और कौशल को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।"