एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद टूटा रोहित शर्मा का दिल, बोले- 'हमारे लिए ये हफ्ता....'
Rohit Sharma Reaction on Adelaide Loss: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस डे-नाइट टेस्ट में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 3.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया।
इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी काफी निराश दिखे और उन्होंने माना कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टेस्ट में उनसे काफी बेहतर खेली। रोहित ने मैच के बाद कहा, "हमारे लिए ये निराशाजनक हफ्ता रहा, हम अच्छा नहीं खेले और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेला। हम अपने मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे। पर्थ में हमने जो किया वो खास था। हम फिर से ऐसा करना चाहते थे लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है। हम इसके (गाबा टेस्ट) लिए उत्सुक हैं। वहां की कुछ बहुत अच्छी यादें हैं। हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं।"
वहीं, इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काफी खुश नजर आए और उन्होंने हेजलवुड के अगले टेस्ट से पहले फिट होने की उम्मीद भी जताई। कमिंस ने कहा, "शानदार हफ्ता, हम इसी तरह खेलना चाहते हैं। मैं पांच विकेट लेकर खुश हूं, कुछ विकेट लेना अच्छा रहा। (स्टार्क के बारे में) ba कमाल है, ग्रुप में कभी ज्यादा शोर नहीं मचा, वो कमाल का है। उसने कई बार ऐसा किया है, एक दशक से कर रहा है। उसे (हेड) यहां बल्लेबाजी करना पसंद है, फिर से गति-परिवर्तन में से एक, जब वो बल्लेबाजी करने के लिए आया तो वो किसी भी तरफ जा सकता था। मुख्य बात बढ़त थी, बस ये हुआ कि गेंदबाजी करने का भी अच्छा समय था। स्कॉटी ने हमेशा की तरह फिट होकर खेला। उम्मीद है कि अगले हफ्ते जोश (हेजलवुड) वापस आ जाएगा।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में भी नंबर वन बन गया है जबकि भारतीय टीम इस शर्मनाक हार के बाद तीसरे नंबर पर लुढ़क गई है। इस हार के कारण भारत का अंक प्रतिशत पर्थ में पहले टेस्ट में जीत के बाद से 61.11 से घटकर 57.29 रह गया, जिससे वो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से नीचे चला गया है।