मुंबई के युवाओं संग नेट्स में पसीना बहा रहे रोहित शर्मा, सरफराज को दिए टिप्स और आयुष म्हात्रे को तोहफे में बैट

Updated: Tue, Sep 16 2025 18:44 IST
Image Source: Instagram

भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों बेंगलुरु में मुंबई के युवा क्रिकेटर्स संग जमकर पसीना बहा रहे हैं। हाल ही में टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले रोहित अब पूरी तरह से वनडे पर फोकस कर रहे हैं। नेट्स में उन्होंने सरफराज खान के साथ बैटिंग टिप्स शेयर किए, वहीं युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को बैट गिफ्ट कर एक खास याद दी।

भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रैक्टिस कर रहे हैं। टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके रोहित अब पूरी तरह से वनडे फॉर्मेट पर ध्यान दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उन्होंने मुंबई के दो युवा खिलाड़ियों सरफराज खान और आयुष म्हात्रे के साथ ट्रेनिंग सेशन किया।

नेट्स में सरफराज को रोहित से बैटिंग टिप्स मिलते देखे गए, जबकि आयुष को ‘हिटमैन’ ने खास तोहफा दिया। रोहित ने उन्हें अपना बैट गिफ्ट किया, जिसे पाकर युवा बल्लेबाज बेहद खुश नजर आए। आयुष ने सोशल मीडिया पर रोहित संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एक बैट, एक आशीर्वाद और जिंदगीभर की याद।”

बता दें कि रोहित ने जून में भी आयुष को बैट गिफ्ट किया था, जब वो अंडर-19 इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुए थे। इससे साफ है कि रोहित युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट करने में हमेशा आगे रहते हैं।

खबरों की मानें तो रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में नज़र आ सकते हैं। यह सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी, जबकि बाकी दो मुकाबले 23 और 25 अक्टूबर को एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

आपको बता दें रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 46 मुकाबलों में 57.30 की औसत से 2407 रन बनाए हैं। अगर रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना जाता है और वह एक भी मैच खेलते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें