रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शतक जमाकर बना दिए एक साथ कई दिलचस्प रिकॉर्ड

Updated: Sat, Oct 05 2019 16:52 IST
Twitter

5 अक्टूबर। रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक जमाकर इतिहास लिख दिया है। एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले रोहित शर्मा भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।  

रोहित शर्मा से पहले ऐसा बड़ा कारनामा विजय हजारे, गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रहाणे ने भारत के लिए कर दिखाया है।

एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने के मामले में सुनील गावस्कर सबसे आगे हैं। महान गावस्कर ने ऐसा कारनामा 3 टेस्ट मैचों में कर दिखाया है। इसके साथ - साथ राहुल द्रविड़ ने 2 दफा ऐसा बड़ा कारनामा कर दिखाया है। विजय हजारे, कोहली और रहाणे ने ऐसा एक मौकों पर करने का कमाल किया है।

बतौर ओपनर पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले भारत के पहले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। 

इसके साथ - साथ एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में स्टंप आउट होने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं रोहित शर्मा। 
एक टेस्ट मैच में 13 छक्के जमाने वाले भारत और दुनिया के पहले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा।

रोहित शर्मा भारत के दूसरे ऐसे ओपनर बने जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया है। रोहित से पहले सुनील गावस्कर ने ऐसा कमाल कर दिखाया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें