पीयूष चावला की खराब फील्डिंग पर रोहित हुए आग बबूला, लाइव मैच में दे दी गाली, देखें VIDEO
आईपीएल 2023 के 35वें मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक बार फिर डेथ ओवरों में जमकर रन दिए। गेंदबाजों ने आखिरी 5 ओवरों में 77 रन लुटाये। इससे पहले मुंबई के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अंतिम 5 ओवरों में 96 रन दे दिए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई के गेंदबाज जमकर रन दे रहे थे तभी पीयूष चावला ने खराब फील्डिंग की जिस वजह से कप्तान रोहित शर्मा काफी नाराज आये।
यह गुजरात की पारी के 17वें ओवर में हुआ। 17वां ओवर रिले मेरेडिथ ने डाला। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद यॉर्कर डाली और मनोहर ने इसे शॉर्ट थर्ड मैन पर खेला। चावला वहां खड़े हुए थे और इसे वो आसानी से रोक सकते थे लेकिन अनुभवी क्रिकेटर गेंद को रोकने में नाकाम रहे क्योंकि गेंद उनके पैरों के से होते हुए बाउंड्री की ओर चली गई। चावला की इस खराब फील्डिंग पर रोहित शर्मा काफी नाराज दिखाई दिए। वहीं चावला भी अपने इस प्रयास से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 207 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा डेविड मिलर ने 22 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं अभिनव मनोहर ने 21 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। मिलर और अभिनव ने 5वें विकेट के लिए 71 (35) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट पीयूष चावला ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला।
टीमें:
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प
मुंबई इंडियंस के विकल्प: रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, संदीप वारियर
Also Read: IPL T20 Points Table
गुजरात टाइटंस के विकल्प: जोशुआ लिटिल, दासुन शनाका, शिवम मावी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, श्रीकर भरत