VIDEO : जाते-जाते DRS भी ले गए रोहित शर्मा, लायन के सामने टेके घुटने

Updated: Thu, Mar 02 2023 14:27 IST
Image Source: Google

IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम पिछड़ती दिख रही है। दूसरे दिन गेंदबाजों के दम पर वापसी करने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में भी अपने 4 विकेट गंवाकर खुद को मुसीबत में डाल लिया है। दूसरे दिन टी-ब्रेक तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए हैं और अभी भी वो ऑस्ट्रेलिया से 9 रन पीछे हैं।

पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 88 रनों की लीड मिली थी और अब ये लीड निर्णायक साबित होती हुई दिख रही है। दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा से टीम इंडिया को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो 33 गेंदों में 12 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, आउट होने के बाद रोहित थोड़ा स्वार्थी दिखे और जाते-जाते रिव्यू भी ले गए।

नाथन लायन की गेंद पर रोहित शर्मा पूरी तरह से चकमा खा गए और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। कहीं न कहीं रोहित को भी पता था कि वो विकेटों के सामने पाए गए हैं लेकिन उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया। हालांकि, रिव्यू लेने का भी कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि गेंद मिडल स्टंप पर जाकर लग रही थी। आउट होने के बाद रोहित शर्मा के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी। वहीं, रिव्यू बर्बाद करने के लिए उनकी सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई जा रही है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान भी रोहित ने तीनों रिव्यू बर्बाद कर लिए थे और अब वो बल्लेबाजी में भी कुछ ऐसा ही करते दिखे तो फैंस का पारा बढ़ना लाज़मी था। यही कारण है कि उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। अगर इस मैच की बात करें तो फिलहाल ये मैच चौथे दिन तक जाता नहीं दिख रहा है क्योंकि स्पिन ट्रैक पर दोनों टीमों के बल्लेबाज सरेंडर करते हुए दिख रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें