रोहित शर्मा CSK के खिलाफ बना सकते हैं खास रिकॉर्ड, मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 1 खिलाड़ी ने किया है ऐसा

Updated: Sat, Mar 22 2025 14:59 IST
Rohit Sharma will become IPL's second-most capped player when he takes the field vs Chennai Super Ki
Image Source: BCCI

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपना पहला मैच रविवार (23 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। 

टीम के पूर्व कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा। 

आईपीएल में 600 चौके

रोहित ने अभी तक आईपीएल में 599 चौके जड़े हैं, एक और चौका लगाते ही वह इस टूर्नामेंट में 600 चौके जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन (768 चौके) पहले नंबर पर हैं। उसके बाद विराट कोहली (705 चौके) औऱ डेविड वॉर्नर (663 चौके) हैं। 

दिनेश कार्तिक को पछाड़ेंगे

चेन्नई के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दिनेश कार्तिक को पछाड़ दूसरे नंबर पर आ जाएगें। रोहित ने आईपीएल में 257 मैच खेले हैं औऱ कार्तिक ने भी। 264 मैच के साथ एमएस धोनी इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी के पास MI से मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका, IPL में कोई विकेटकीपर नहीं कर पाया ऐसा

मुंबई इंडियंस के लिए 250 छक्के

रोहित अगर इस मैच में 5 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 में मुंबई इंडियंस के लिए 250 छक्के पूरे कर लेंगे, ऐसा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बनेंगे। फिलहाल यह कारनामा सिर्फ कीरोन पोलार्ड ने ही किया है, जिनके नाम 258 छक्के दर्ज है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा को रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा के लिए 16.3 करोड़ रुपये खर्च किए थे। रोहित का चेन्नई के खिलाफ अच्छा है, उन्होंने 34 मैच में 29.86 की औसत औऱ 129.29 की स्ट्राईक रेट से 896 रन बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें