BCCI सचिव जय शाह ने पुष्टि, हार्दिक नहीं रोहित करेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की कप्तानी

Updated: Wed, Feb 14 2024 21:57 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बुधवार (14 फरवरी) को पुष्टि कर दी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नहीं बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। यह मेगा टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होगा और इसका फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे है। 

जय शाह सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम निरंजन शाह रखा गया और इस समारोह में बीसीसीआई सचिव पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि उन्होंने सभी से वादा किया कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतेगा। शाह ने कहा कि, "हम भले ही 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हार गए हों, लेकिन हमने वहां लगातार 10 मैच जीतकर दिल जीत लिया। मुझे विश्वास है कि भारत बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतेगा"

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय कप्तानी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। रोहित शर्मा जब तक टीम नहीं थे तब तक हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक को संभावित रूप से वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करते हुए देखा जा रहा था। ऐसा इसलिए था क्योंकि रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद एक भी टी20 मैच नहीं खेला था। रोहित 2023 में सभी टी20 इंटरनेशनल मैचों में नहीं खेल पाए लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान उन्होंने कप्तान के रूप में वापसी की।

Also Read: Live Score

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो वो इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी (गुरुवार) को राजकोट में खेला जाएगा। इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। रोहित अभी तक इस सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। ऐसे में हिटमैन से तीसरे टेस्ट मैच में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें