रोहित शर्मा के पास तीसरे टी20 में एबी डी विलियर्स और सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
24 दिसंबर,मुंबई (CRICKETNMORE)। इंदौर में 35 गेंदों में शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अपने बल्ले से दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। हिटमैन अगर इस मुकाबले में एक और बड़ी पारी खेलते हैं तो उनके पास सुरेश रैना और एबी डी विलियर्स जैसे टी20 के खतरनाक खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
एबी डी विलियर्स से निकल सकते हैं आगे
रोहित शर्मा ने अब तक खेले गए 70 मैचों की 63 पारियों में 31.76 की औसत से 1620 रन बनाए हैं। अगर वह लंका के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच में 53 रन बना लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एबी डी विलियर्स से आगे निकल जाएंगे। डी विलियर्स ने 78 मैचों की 75 पारियों में 26.12 की औसत से 1672 रन बनाए हैं। क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत
तोड़ सकते हैं सुरेश रैना का रिकॉर्ड
अगर रोहित श्रीलंका के खिलाफ इस आखिरी मैच में 75 रन बना लेते हैं तो वह सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ देंगे। रोहित ने टी20 क्रिकेट में 261 मैचों की 249 पारियों में 32.68 की औसत से 6798 रन बनाए हैं। वहीं सुरेश रैना के नाम 259 मैचों की 245 पारियों में 33.52 की औसत से 6872 रन दर्ज हैं। क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन विराट कोहली ने बनाए हैं। कोहली ने अब तक खेले गए 226 मैचों की 213 पारियों में 7068 रन बनाए हैं।