रोहित शर्मा के फ्लॉप होने और मिडल ऑर्डर के नहीं चलने से टीम इंडिया हो रहा है ये बड़ा नुकसान
9 मार्च (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका दौरे पर शुरु हुआ रोहित शर्मा का खराब फॉर्म श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जारी निदास ट्रॉफी में भी जारी है। इस ट्राई सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में रोहित अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई 6 वनडे मैचों की सीरीज में वह सिर्फ 170 रन ही बना पाए। जिसमें अकेले पांचवें वनडे में ही उन्होंने 115 रन की पारी खेली थी। उनका खराब फॉर्म साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जारी किया औऱ 3 मैचों में सिर्फ 32 रन ही बना पाए।
रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज मान जाते हैं। इसके चलते ही फ्लॉप होने के बाद भी उनको इतने मौके दिए जा रहे हैं। उनकी जगह केएल राहुल, अंजिक्या रहाणे या फिर घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले मयंक अग्रवाल को मौका दिया जा सकता है। लेकिन बतौर बल्लेबाज रोहित की जो छवि है, उसके चलते इन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा है।
विराट कोहली के ना चलने या फिर उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का मिडल ऑर्डर काफी संघर्ष करता दिख रहा है। लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे सुरेश रैना और विस्फोटक युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।
मिडल ऑर्डर लंबे समय से सिलेक्टर्स के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है और 2019 वर्ल्ड कप से पहले इसे ठीक करना जरुरी है। चाहे निदास ट्रॉफी हो या आगमी इंग्लैंड दौरा अगप टीम इंडिया को जीत हासिल करने ही तोमिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी निभाते हुए बड़ी पारियां खेलनी होंगी।