रोहित का शानदार शतक,बांग्लादेश के सामनें 303 रन का लक्ष्य
मेलबर्न, 19 मार्च (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप 2015 के दूसरे क्वाटर फाईनल मुकाबले में टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानदार (137 ) रन की मदद से बांग्लादेश के समक्ष 303 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए । उसके लिए रोहित शर्मा ने 137 रनों की पारी खेली । इसके अलावा सुरेश रैना ने तेज (65) रन , शिखर धवन ने 30 रन बनाए । विराट कोहली (9) और अजिंक्य रहाणे (19) ने निराश किया ।
अपना सातवां शतक लगाने वाले रोहित ने अपने जोड़ीदार शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े । इसके अलावा रैना और रोहित ने चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की । बांग्लादेश की ओर से तसकीन अहमद ने तीन विकेट लिए ।शाकिब अल हसन, रुबेल हुसैन और मशरफे मुर्तजा को एक-एक सफलता हासिल हुई ।
एजेंसी