रोहित टेस्ट नहीं खेलेंगे, विराट वनडे नहीं खेलेंगे; गोलमाल है भाई कुछ गोलमाल है

Updated: Tue, Dec 14 2021 12:28 IST
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीका दौरा अभी शुरू होने में काफी दिन बचे हुए हैं लेकिन इस दौरे के शुरू होने से पहले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद की खबरें दोबारा से शुरू हो गई हैं। दरअसल, हुआ ये है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं और पूरी टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।

रोहित के बाहर होने के कुछ ही घंटे बाद ये खबरें भी आने लगी कि विराट कोहली अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। विराट ने ये फैसला अपने बेटी वामिका के जन्मदिन के चलते लिया है और वो वनडे सीरीज के दौरान अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। विराट ने अपने फैसले से BCCI को भी अवगत करा दिया है।

इन दोनों खबरों पर अगर गौर दिया जाए तो ये पता चलता है कि आगामी अफ्रीकी दौरे पर रोहित शर्मा विराट की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। जबकि विराट कोहली रोहित की कप्तानी में वनडे सीरीज से नदारद रहेंगे। खबरें तो ये भी सामने आ रही हैं कि विराट का वनडे सीरीज से हटने का फैसला उनकी व्हाइट बॉल की कप्तानी छीनने से जुड़ा हुआ है।

कयासों की मानें, तो विराट कोहली वनडे फॉर्मैट की कप्तानी छोड़ने के मूड में नहीं थे लेकिन, BCCI ने उन्हें हटाकर रोहित शर्मा को व्हाइट बॉल के दोनों फॉर्मैट का कप्तान बना दिया। एक कारण ये भी हो सकता है कि कोहली शायद नाराज हो गए हों और उन्होंने ये फैसला लिया हो क्योंकि अगर विराट ये कहकर वनडे सीरीज नहीं खेल रहे हैं कि उनकी बेटी का जन्मदिन है और वो अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं तो इसमें कुछ गोलमाल है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

क्योंकि उनकी बेटी वामिका का जन्मदिन 11 जनवरी को है जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होनी है। ऐसे में विराट का ये बयान फैंस को हज़म नहीं हो रहा है और सोशल मीडिया पर विराट और रोहित के बीच अनबन की खबरों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें