टूट गया सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड, Romario Shepherd ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे क्रिकेटर बने
New Zealand vs West Indies: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd ) ने गुरुवार (6 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में खास रिकॉर्ड बना दिया। शेफर्ड ने 212.50 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के जड़े।
इस पारी के दौरान शेफर्ड ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए। वह वेस्टइंडीज के 16वें खिलाड़ी बने, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं।
पूर्ण सदस्य देशों में सबसे कम गेंदों में 50 टी-20 इंटरनेशनल छक्के जड़ने के मामले में सूर्यकुमार यादव को पछाड़कर शेफर्ड पांचवें नंबर पर आ गए हैं। शेफर्ड ने 494 गेंदों में अपने 50 छक्के पूरे किए, वहीं सूर्यकुमार ने इस के लिए 512 गेंद खेली थी। वेस्टइंडीज के वह दूसरे क्रिकेटर हैं,जिन्होंने 500 से कम गेंदों में यह मुकाम हासिल किया है।
इसके अलावा इस मुकाबले में शेफर्ड ने 3 ओवर मे 38 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। जिसमें मार्क चैपमैन ने 28 गेंदों में 78 रन की शानदार पारी खेली।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज 8 विकेट गवाकर 204 रन तक ही पहुंच सकी। शेफर्ड के अलावा रोवमैन पॉवेल ने 16 गेंदों में 45 रन और एलिक एथेनेज ने 25 गेंदों में 33 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 9 नवंबर को नेल्सन के सैक्सटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।