WATCH: CPL में मचाई RCB के प्लेयर ने जमकर तबाही, 1 बॉल पर बना दिए 22 रन
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले विस्फोटक ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में भी जमकर तबाही मचा रहे हैं। 26 अगस्त (मंगलवार) को सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 13वें मैच में उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी से समां ही बांध दिया। गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए शेफर्ड ने सिर्फ़ 34 गेंदों पर पांच चौकों और सात गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली।
उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन का सबसे ख़ास पल 15वें ओवर में देखने को मिला, जब शेफर्ड ने ओशेन थॉमस के खिलाफ एक ही वैध गेंद पर 22 रन बनाकर हर किसी का ध्यान खींच लिया। दरअसल, हुआ ये कि थॉमस ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर पहले तो ओवरस्टेप किया। इसके बाद उन्होंने एक वाइड गेंद फेंकी, जिससे फ्री हिट का मौका बचा रहा। शेफर्ड ने अगली गेंद पर डीप मिड-विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा लेकिन थॉमस ने फिर से नो बॉल डाली। इसके बाद एक और गेंद, एक और नो-बॉल और फिर एक और छक्का। आखिरकार, जब थॉमस ने वैध गेंद डाली तब भी शेफर्ड ने उन्हें लगातार तीसरा छक्का जड़ा। इससे एक ही वैध गेंद पर 22 रन बन गए।
थॉमस ने इस ओवर में कुल 33 रन दिए, जबकि कीन गैस्टन के 17वें ओवर में भी शेफर्ड ने 27 रन लुटे। शेफर्ड की आतिशी पारी की बदौलत गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाया लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
Also Read: LIVE Cricket Score
202 रनों का पीछा करते हुए सेंट लुसिया की टीम ने टिम सीफर्ट (24 गेंदों पर 37 रन), एकीम ऑगस्टे (35 गेंदों पर 73 रन) और शेफर्ड के आरसीबी साथी टिम डेविड (15 गेंदों पर 25 रन) की पारियों के चलते 11 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। अकीम अगस्ते को उनकी 73 रनों की तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।