रूट और एंडरसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
नॉटिंगम,नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। भारत के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के जो रूट और जेम्स एंडरसन ने 10 वें विकेट की पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया दिया है। रूट और एंडरसन के बीच 198 रन की पार्टनरशिप हुई।
इंग्लैंड की तरफ से अंतिम विकेट के रुप में चौथे दिन का मैच खेलते हुए रुट और एंडरसन ने क्रमश: 154 व 81 बनाऐं। इन दोनों खिलाड़ीयों ने 10वें विकट के लिए 198 रन की विश्व रिकॉर्ड पारी खेली। इसके साथ ही पार्टनरशिप के दौरान एंडरसन इंग्लैंड के 11वें नंबर के मात्र दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने, जिसने हाफ सेंचुरी बनाई है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि टेस्ट में दोनों टीमों के 11 वें खिलाड़ी ने हाफ सेंचुरी बनाई है। जो रूट 154 रन बना कर नॉट आउट रहे और एंडरसन 81 रन बना कर आउट हुए।
गौरतलब है कि इससे पहले 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के फिल ह्यूजेस और ऐश्टन आगर के नाम था। उन दोनों ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 10वें विकेट के लिए 163 रनों की पार्टनरशिप की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप