डेविड वार्नर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले फॉर्म वापस हासिल कर लेंगे : रॉस टेलर

Updated: Sun, Apr 02 2023 17:42 IST
Image Source: IANS

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी लीजेंड रॉस टेलर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर अपनी फॉर्म फिर हासिल कर लेंगे और जून में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश में जगह बना लेंगे।

वार्नर आईपीएल के 2023 सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभल रहे हैं। वार्नर टीम को जीत दिलाने के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने पर भी जोर लगाएंगे।

वार्नर का इंग्लैंड में टेस्ट औसत केवल 26.04 है। उन्होंने हाल में भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन पारियों में सिर्फ 26 रन बनाये थे। वह शेष दौरे में नहीं खेल पाए थे।

टेलर के हवाले से आईसीसी ने कहा, डेवी ने काफी क्रिकेट खेली है। वह 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं। आप इन खिलाड़ियों को थोड़ी जगह दीजिये तो ये भी युवाओं जैसा प्रदर्शन करेंगे। वह सारी दुनिया में खेले हैं और सफलता हासिल की है और मुझे विश्वास है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी उनका समर्थन करेगी।

उन्होंने कहा, यदि वह आईपीएल में रन बनाते हैं और दिल्ली का आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं तो इससे उन्हें डब्लूटीसी फाइनल और एशेज के लिए आत्मविश्वास मिलेगा।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें