इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में किवी बल्लेबाज रॉस टेलर का दिखा जलवा, वनडे में कर दिया ये खासमखास कमाल

Updated: Sun, Feb 25 2018 13:24 IST

25 फरवरी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में खेले जा रहे पहले वनडे में इंग्लैंड  ने 8 विकेट पर 284 रन का स्कोर खड़ा किया है। इसके जबाव में न्यूजीलैंड की टीम यह खबर लिखे जाने तक 35 ओवर तक 3 विकेट पर 180 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर ने एक खास रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में बना लिया है। रॉस टेलर वनडे क्रिकेट में अपने करियर में 7000 रन पूरा करने में सफल रहे हैं। ऐसा करते ही रॉस टेलर न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम वनडे में 7000 रन दर्ज हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इस मामले में रॉस टेलर ने नेथन एस्टले और स्टीफन फ्लेमिंग की बराबरी कर ली है। इसके अलावा रॉस टेलर वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनानें वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाए तो रॉस टेलर न्यूजीलैंड के तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ये खबर लिखे जाने तक रॉस टेलर 81 रन बनाकर खेल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें