रॉस टेलर ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में तोड़ दिया महान सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
ross taylor breaks sachin tendulkar record of fastest 18 odi century ()

25 फरवरी, (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेलर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 18 शतक बनाने के वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।  

टेलर ने 116 गेंदों 12 चौकों की मदद से 113 रन की पारी खेलकर अपने वनडे करियर का 18वां शतक पूरा किया। उन्होंने 188 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 191 पारियों में 18 वनडे शतक मारे थे।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 18 शतक पूरे करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम है। उन्होंने 102 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। 

इस शानदार पारी के दौरान टेलर ने वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए। वह ये कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले स्टीफन फ्लेमिंग (8070 रन) और नाथन एस्टल (7090 रन) ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।

उनकी शतकीय पारी के दम पर इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया है। कीवी टीम ने 49.2 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें