रॉस टेलर ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, इस मामले में की सचिन और विराट की बराबरी
22 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे वन डे मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने बड़ा इतिहास रच दिया। टेलर वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनए गए हैं।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने 110 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन की पारी खेली। यह टेलर के वन डे करियर का 17वां शतक था। इसके साथ ही वह वन डे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ये कमाल 182 मैचों की 166 पारियों में किया है।
इस मामले में उन्होंने पूर्व बल्लेबाज नाथन एस्टल के रिकॉर्ड को तोड़ा। एस्टल ने 1995 से 2007 तक खेलते हुए 223 मैचों की 217 पारियों में 16 शतक बनाए थे।
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी फिर बने कप्तान, इस दिन संभालेंगे कप्तान की जिम्मेदारी
इसके अलावा टेलर दुनिया से छठे बल्लेबाज बनए गए हैं जिन्होंने हर टीम के खिलाफ वन डे में शतक लगाया है। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर, रिकी पोटिंग, हर्शल गिब्स, हाशिम अमला और विराट कोहली ही कर पाए हैं।
टेलर न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कमाल 166 पारियों में किया। उनके अलावा नाथन एस्टल ने 182 पारियों, स्टीफन फ्लेमिंग ने 206 पारियों और ब्रैंडन मैकुलम ने 226 पारियों में 6000 वन डे रन पूरे किए थे।
टेलर के शानदार शतक और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत न्य़ूजीलैंड ने दूसरे वन डे में 6 रन से जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।