रॉस टेलर भारत के खिलाफ 5वें टी-20 में रचेंगे इतिहास, न्यूजीलैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड

Updated: Sat, Feb 01 2020 18:05 IST
Google Search

1 फरवरी,नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (2 फरवरी) को माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर के पास एक खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा।

मुकाबले में मैदान पर उतरते ही रॉस लेटर न्यूजीलैंड के लिए 100 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक पाकिस्तान के शोएब मलिक और भारत के रोहित शर्मा ने ही ये कारनामा किया है। मलिक ने 113 औऱ रोहित ने 107 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

बता दें कि टेलर के नाम न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल रन बनाने का योगदान है। 1856 रनों के साथ इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गुप्टिल और ब्रैंडन गुप्टिल के बाद टेलर तीसरे नंबर पर हैं। 
 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें