VIDEO: रॉस टेलर के विदाई टेस्ट में दिखा अद्भुत नजारा, बांग्लादेश ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर जीता दिल
न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जब सोमवार (10) जनवरी को बल्लेबाजी करने उतरे तो अद्भुत नजारा देखने को मिला। बता दें कि टेलर अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं।
टेलर जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो फैंस, कीवी टीम के खिलाड़ियों और परिवार के सदस्यों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका स्वागत दिया।
बांग्लादेश के खिलाड़ियों और ऑनफील्ड अंपायर क्रिस गैफनी, वेन नाइट्स ने टेलर को 'गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर दिल जीत दिया। मैदान पर उनके स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
टेलर ने 39 गेंदों का 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाए, उन्हें इबाबत हुसैन ने अपना शिकार बनाया। संभवत: यह आखिरी बार था जब वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे।
बता दें की टेलर ने 30 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज उनके इंटरनेशनल करियर की आखिरी सीरीज होगी।
जाते-जाते बनाया रिकॉर्ड
यह टेलर के टेस्ट करियर का 112वां टेस्ट मैच है और वह इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा डेनियल विटोरी ने न्यूजीलैंड के लिए 112 टेस्ट मैच खेले हैं। टेलर के नाम न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि टेलर दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं।