VIDEO: आखिरी टेस्ट में Ross Taylor हुए इमशोनल, चाहकर भी नहीं रोक पाए आंसू

Updated: Sun, Jan 09 2022 11:29 IST
Ross Taylor was in tears when the New Zealand national anthem, Watch Video (Image Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च के मैदान पर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे। इस मौके पर टेलर काफी इमोशनल नजर आए। टॉस के बाद राष्ट्रगान के दौरान टेलर की आखें नम थी और अंत तक आते-आते अपने आंसू नहीं रोक सके। 
टेलर के इमोशनल होने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

बता दें कि टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 जनवरी से होने वाली वनडे सीरीज में वह आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। 

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट

इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही टेलर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके करियर का यह 112वां टेस्ट मैच है। उनसे पहले पूर्व कप्तान और स्पिनर डेनियल विटोरी ने न्यूजीलैंड के लिए 112 टेस्ट मैच खेले थे। 

टेलर के नाम न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड है। वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 349 रन बना लिए हैं। टीम का एकमात्र विकेट ओपनिंग बल्लेबाज विल यंग के रूप में गिरा, जिन्हें शोरफुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया। कप्तान टॉम लैथम 186 और कॉनवे 99 रन बनाकर नाबाद रहे।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें