वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के नए कप्तान की घोषणा, 2 साल पहले खेला था आखिरी टेस्ट

Updated: Sat, May 17 2025 08:31 IST
Image Source: AFP

रोस्टन चेज (Roston Chase) को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। चेज ने क्रैग ब्रैथवेट की जगह ली है, जिन्होंने इस साल मार्च में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि 33 साल के चेज दो साल से टेस्ट टीम से बाहर हैं, उन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पहली बार चेज यह जिम्मेदारी संभालेंगे। जोमेल वार्रिकन को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने बयान में बताया कि कप्तान और उपकप्तान के रोल के लिए जॉन कैम्पबेल, टेविन इमलाच, जोशुआ दा सिल्वा और जस्टिन ग्रीव्स के नाम पर भी विचार किया गया था। वहीं मौजूदा वनडे औऱ टी-20 टीम के कप्तान शाई होप ने कप्तानी के ऑफऱ को सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया था। 

इंटरव्यू पैनल में डैरेन सैमी (हेड कोच), माइल्स बास्कोम्बे (क्रिकेट डायरेक्टर) और हनोक लुईस (क्रिकेट रणनीति और कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष) शामिल थे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष डॉ. किशोर शालो ने कहा, "यह चयन प्रक्रिया हमारी अब तक की सबसे व्यापक और दूरदर्शी प्रक्रियाओं में से एक है।" "मैं पेशेवरता, निष्पक्षता और रणनीतिक सोच से बहुत प्रभावित हूं, जिसने अंतिम फैसले को आकार दिया। यह वेस्टइंडीज क्रिकेट में नेतृत्व नियुक्तियों के लिए एक नया मानदंड स्थापित करता है।"

वहीं हेड कोच सैमी ने फैंस से अपने नए कप्तान का समर्थन करने का आग्रह किया। "मैं इस नियुक्ति का पूरी तरह से समर्थन करता हूँ। हमारे नए कप्तान ने अपने साथियों का सम्मान अर्जित किया है, भूमिका के साथ आने वाली ज़िम्मेदारी को समझता है, और इस टीम को आगे ले जाने के लिए आवश्यक नेतृत्व गुणों को दिखाया है।” 

Also Read: LIVE Cricket Score

चेज ने अभी तक 49 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 26.33 की औसत से 2265  रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 85 विकेट भी लिए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 60 रन देकर 8 विकेट रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें