VIDEO: रोवमैन पॉवेल ने T20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप होने के बाद जड़ा तूफानी शतक,10 गेंदों में ठोक डाले 46 रन
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने एंटीगुआ में खेले गए सुपर 50 कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। जमैका स्कॉर्पीअन की कप्तानी करते हुए पॉवेल ने गुयाना हार्पी ईगल के खिलाफ 92 गेंदों में नाबाद 105 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी के दौरान पॉवेल ने सात चौके (28 रन) और तीन छक्के (18 रन) जड़े, यानी उन्होंने 10 गेंदों में 46 रन सिर्फ चौकों-छक्कों से ही बना डाले।
गुयाना द्वारा मिले 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जमैका ने 48.1 ओवर में 7 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली। पॉवेल के अलावा ब्रैंडन किंग ने 49 गेंदों में 64 रन की पारी खेली, वहीं एल्विन विलियम्स ने 45 रन बनाए।
इससे पहले ओडियन स्मिथ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 65 रन देकर 5 विकेट लिए। जिसके चलते गुयाना की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए। गुयाना के लिए शिमरोन हेटमायर ने 76 गेंदों में 86 रन और शेरफेन रदरफोर्ट ने 43 गेंदों में 56 रन बनाए।
फाइनल में पॉवेल की टीम का सामना निकोलस पूरन की कप्तानी वाली त्रिनिदाद एंड टैबोगो रेड फोर्स से होगा।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
बता दें कि हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप में पॉवेल का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। 3 मैच में उन्होंने सिर्फ 39 रन ही बनाए थे। हालांकि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उनपर भरोसा जताते हुए रिटेन किया है। दिल्ली ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 2.80 करोड़ रुपये में खरीदा था।