VIDEO : स्टंप पर लगी बॉल लेकिन नहीं गिरी बेल्स, किस्मत वाले निकले रोवमैन पॉवेल

Updated: Fri, Oct 07 2022 18:43 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 31 रन से हराकर दो मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से जीत ली है। इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन बल्लेबाज़ों के फ्लॉप शो के चलते एक बार फिर वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भी कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया और आखिरकार निकोलस पूरन की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन एक पल ऐसा आया जब गेंद स्टंप से तो टकराई लेकिन बेल्स नहीं गिरी। ये मज़ेदार पल वेस्टइंडीज की पारी के 17वें ओवर मे देखने को मिला जब पैट कमिंस की पहली गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन वो स्लोअर बॉल को पढ़ नहीं पाए। गेंद उनके पैड्स के बीच में से होते हुए स्टंप्स पर जा लगी लेकिन बेल्स नहीं गिरी।

बेल्स के ना गिरने से कमेंटेटर्स भी हैरान थे जबकि पॉवेल अपनी किस्मत पर हंसते हुए दिखे। इस घटना का वीडियो भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिस पर फैंस काफी कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी मैच के दौरान ऐसा नज़ारा देखने को मिला है। इससे पहले भी कई बार देखा जा चुका है कि गेंद स्टंप्स पर तो लगती है लेकिन बेल्स नहीं गिरती हैं और ये गेंदबाजों की मुश्किलों को और बढ़ाने वाला पल होता है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले समय में आईसीसी ऐसा कुछ करती है कि जिससे इस तरह की घटनाएं ना देखने को मिलें। फिलहाल, अगर क्रिकेट की बात करें तो पूरी दुनिया 16 अक्तूबर का इंतज़ार कर रही है क्योंकि इस दिन से ही क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत हो रही है और हर क्रिकेट फैन अपने देश के जीतने की दुआ कर रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें