KKR को लग सकता है बड़ा झटका, IPL 2025 से बाहर हो सकता है ये घातक ऑलराउंडर

Updated: Thu, May 15 2025 17:08 IST
Kolkata Knight Riders

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 58वां मुकाबला शनिवार, 17 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले KKR को एक बड़ा झटका लग सकता है।

दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये जानकारी मिली है कि केकेआर के स्टार कैरेबियाई ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल चोटिल हैं जिस वज़ह से वो IPL के बचे हुए मुकाबलों के लिए भारत वापस नहीं आएंगे। आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के कारण IPL का 18वां सीजन एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था जिसके बाद रोवमैन पॉवेल वेस्टइंडीज के अपने बाकी साथी खिलाड़ियों के साथ दुबई चले गए थे। वहां वो अपनी चोट को लेकर मेडिकल स्टाफ के साथ करीबी परामर्श कर रहे थे।

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि रोवमैन पॉवेल के अलावा इंग्लिश क्रिकेटर मोईन अली भी आईपीएल के बाकी मैचों के लिए शायद उपलब्ध नहीं रहेंगे। खबरों के अनुसार मोईन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।  हालांकि केकेआर के लिए राहत की खबर ये है कि सुनील नारायण और आंद्रे रसेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी एक बार फिर स्क्वाड के साथ जुड़ चुके हैं और KKR के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर मौजूदा चैंपियन केकेआर के IPL 2025 में प्रदर्शन की तो वो कुछ खास नहीं रहा है। आलम ये है कि केकेआर की टीम सीजन में अपने 12 मैच खेलने के बाद 5 जीत, 6 हार और कुल 11 अंकों के साथ छठे पायदान पर मौजूद है। आपको बता दें कि यहां से उनके लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना बेहद मुश्किल होगा, हालांकि वो प्लेऑफ की रेस से फिलहाल बाहर नहीं हुए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि KKR की टीम अपने आखिरी मैचों में कुछ कमाल कर पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें