'मुश्किल है नामुमकिन नहीं', अभी भी एलिमिनेटर खेल सकती है RCB- समझें पूरा गणित

Updated: Mon, Mar 20 2023 13:23 IST
Cricket Image for 'मुश्किल है नामुमकिन नहीं', अभी भी एलिमिनेटर खेल सकती है RCB- समझें पूरा गणित (Image Source: Google)

वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। स्मृति मंधाना की अगुवाई में RCB अब तक 7 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है। वह टूर्नामेंट में 16 मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर काबिज है, लेकिन इन सब के बावजूद वह अभी भी एलिमिनेटर के लिए क्वालिफाई कर सकती है। ऐसा कैसे होगा? आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वही बताएंगे।

समझें पॉइंट्स टेबल का हाल: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। मुंबई ने 6 में से 5 मैच जीते हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 6 में से 4 मैचों में बाजी मारी है। यूपी वॉरियर्स 6 मुकाबलों में 3 जीत और 3 हार के साथ तीसरे पायदान पर है, वहीं RCB और GG 7 में से 2 जीत और 5 हार के साथ चौथे और पांचवें पायदान पर है। यहां से बैंगलोर को एलिमिनेटर मैच खेलने के लिए नंबर तीन पॉजिशन पर पहुंचना होगा, जो कि मुश्किल हैं लेकिन नामुमकिन नहीं।

ऐसे बनेगा बैंगलोर का काम: अगर RCB को WPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है तो यहां से उन्हें एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी प्रदर्शन करना होगा। इतना ही नहीं उन्हें भरपूर मात्रा में किस्मत का साथ भी चाहिए होगा। वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार अगर RCB मुंबई इंडियंस को 41 रनों से हराता है। वहीं गुजरात और दिल्ली यूपी वॉरियर्स को 41-41 रनों के अंतर से पराजित करते हैं तो ऐसे में यूपी और आरसीबी 8 में से 3-3 जीत के साथ बराबरी पर पहुंच जाएंगे। लेकिन यहां आरसीबी का नेट रन रेट यूपी से बेहतर होगा और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

बता दें कि पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। वहीं दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह फाइनल में खिताब के लिए पहली फाइनलिस्ट टीम के साथ आखिरी मुकाबला करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें