राजस्थान रॉयल्स से टक्कर के लिए विराट कोहली ने किया RCB के प्लेइंग इलेवन का एलान
15 अप्रैल(CRICKETNMORE)| जीत की पटरी पर लौटी विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 11वें संस्करण में जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
बैंगलोर की टीम भी पिछले दो मुकाबलों में सिर्फ एक ही जीत पाई है। टीम ने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को तीन गेंद शेष रहते चार विकेट से हराया है। इस जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है।
बैंगलोर के लिए अच्छी बात यह है कि उसके विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स फॉर्म में लौट आए हैं। डी विलियर्स ने पंजाब के खिलाफ 50 रन बनाए थे। हालांकि कप्तान विराट कोहली अभी तक अपने रंग में नहीं आ पाए हैं।
मिडल ऑर्डर में कप्तान के चहते सरफराज खान का ना चलना चिंता का कारण बना हुआ है।
अगर टीम को अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी जीत दर्ज करनी है तो ब्रैंडन मैकुलम और क्विंटन डी कॉक को अच्छी शुरुआत देनी होगी।
पिछले कई सीजनों में गेंदबाजी आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी रही है। लेकिन उमेश यादव के प्रदर्शन से गेंदबाजी विभाग मे मजबूती आई है और यजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी उनका बखूबी साथ निभा रही है।
टीमें (सम्भावित) :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, यजवेंद्र चहल, ब्रैंडन मैक्लम, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया,