आईपीएल फाइनल के लिए तैयार है बेंगलुरू

Updated: Sat, May 28 2016 20:48 IST

बेंगलुरू, 28 मई | इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण का फाइनल मैच रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले के लिए बेंगलुरू पूरी तरह से तैयार है। बेंगलुरू के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के.एस.आर चरन रेड्डी ने शनिवार को आईएएनएस को बताया, "आईपीएल फाइनल के कारण पूरा शहर हाई अलर्ट पर है। स्टेडियम में खिलाड़ियों और समर्थकों की सुरक्षा पूरी तरह से चाक चौबंद है और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने में सक्षम है।"

बेंगलुरू से पहले इस आईपीएल का फाइनल मुंबई में खेला जाना था, लेकिन बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र में पानी की समस्या को देखते हुए फाइनल को बेंगलुरू स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। इससे पहले बेंगलुरू ने 2014 के आईपीएल के सातवें संस्करण की मेजबानी की थी, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स नें किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था।

रेड्डी ने बताया, "मैदान के आसपास और अंदर कुल एक हजार पुलिस वालों की तैनाती की जाएगी। स्टेडियम की सुरक्षा के लिए तोड़-फोड़ रोधी ड्रिल का भी अभ्यास किया जा चुका है।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें