MI vs RCB, Playing XI: मुंबई इंडियंस से होगा मुकाबला, प्लेइंग इलेवन में ये 3 बदलाव कर सकती है RCB

Updated: Thu, Apr 11 2024 13:06 IST
Royal Challengers Bangaluru

RCB Probable Playing XI vs Mumbai Indians: IPL 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी की टीम टूर्नामेंट में 5 में से 4 मैच हार चुकी है, ऐसे में अब उन्हें मुंबई को उनके घर पर हराने के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव करने होंगे। आरसीबी अपनी टीम में 3 बड़े बदलाव कर सकती है। 

मयंक डागर की जगह कर्ण शर्मा

आरसीबी ने स्पिनर मयंक डागर को भी काफी बैक किया है। मयंक टूर्नामेंट में अब तक पांच मैच खेल चुके हैं, लेकिन इस दौरान वो सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर सके हैं। आरसीबी की बेंच पर कर्ण शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज़ मौजूद हैं, ऐसे में मयंक की जगह आरसीबी कर्ण शर्मा को प्लेइंग इलेवन में चुन सकती है। कर्ण मुश्किल समय में विकेट चटका सकते हैं। उनके नाम टी20 फॉर्मेट में 143 विकेट दर्ज हैं।

ग्लेन मैक्सवेल की जगह विल जैक्स

ग्लेन मैक्सवेल सीजन में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 32 रन बनाए हैं। ऐसे में अब आरसीबी मैक्सवेल की जगह विस्फोटक बैटर विल जैक्स को प्लेइंग इलेवन में जोड़ सकती है। ये इंग्लिश खिलाड़ी आरसीबी के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकता है। विल जैक्स ने 157 टी20 मैचों में लगभग 30 की औसत से 4130 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक भी ठोके हैं।

हिमांशु शर्मा की जगह वैशाल विजय कुमार

आरसीबी ने पिछले मैच में हिमांशु शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हिमांशु प्रभावित नहीं कर पाए। आरआर के खिलाफ हिमांशु काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 2 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किये 29 रन लुटाए थे। ऐसे में अब हिमांशु की जगह आरसीबी अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज़ वैशाल विजय कुमार को चुन सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Live Score

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल/विल जैक्स, कैमरून ग्रीन, सौरव चौहान, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), मयंक डागर/कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, हिमांशु शर्मा/वैशाल विजय कुमार (इम्पैक्ट प्लेयर)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें