इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी RCB की टीम, मैक्सवेल, जैक्स और ग्रीन का नाम नहीं है शामिल

Updated: Fri, Oct 18 2024 11:52 IST
Image Source: Google

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें इस दुविधा में फंसी हुई हैं कि वो किन खिलाड़ियों को रिटेन करें और किन खिलाड़ियों को रिलीज करें। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खेमे से भी बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरसीबी की टीम मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है।

इन तीन खिलाड़ियों में विराट कोहली निस्संदेह एक नाम होंगे। जबकि फाफ डु प्लेसिस को कप्तान के रूप में एक और मौका दिया जाना तय है। वहीं, तीसरे रिटेन खिलाड़ी मोहम्मद सिराज होंगे। सिराज ने 2013 में पदार्पण करने के बाद से आईपीएल में अब तक 93 विकेट हासिल किए हैं और पिछले कुछ वर्षों में वो टीम के गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ बन गए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ सीजन 2023 में आया, जहां उन्होंने अपने नाम 19 विकेट जोड़े, जबकि 2024 में वो 15 विकेट लेने में सफल रहे।

आरसीबी की टीम अगले सीजन में एक नई टीम बनाने के बारे में सोच रही है और इसीलिए उन्होंने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में सोचा है। इसका मतलब ये है कि ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और विल जैक्स जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को रिलीज़ किया जा सकता है। खैर, इस बारे में अभी तक आरसीबी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन अगर ये मीडिया रिपोर्ट सही साबित होती है तो फैंस की निगाहें ऑक्शन पर रहेंगी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि पिछले ही महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 के रिटेंशन नियमों का ऐलान किया था। इन नियमों के मुताबिक, एक टीम ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को अपनी-अपनी रिटेन और रिलिज प्लेयर्स की लिस्ट देनी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें