टीम इंडिया को मेरी जरूरत है- शिवम दुबे

Updated: Wed, Oct 05 2022 13:26 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। रवींद्र जडेजा के वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने को बाद टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में एक लेफ्ट हेंड बल्लेबाज की कमी खल रही है। ऐसे में ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dubey) का पुराना बयान याद आता है जब उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया को उनकी जरूरत है। शिवम दुबे को पूरी उम्मीद थी कि वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे। शिवम दुबे को ऐसा लगता है कि भले ही टीम इंडिया के पास हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसा ऑलराउंडर हो लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं भारतीय टीम को उनकी जरूरत है।

शिवम दुबे ने कहा था, 'आपके पास हार्दिक पांड्या हैं, लेकिन आपको भारतीय टीम में एक और ऑलराउंडर की जरूरत है। एक सीमिंग ऑलराउंडर मिलना हमेशा मुश्किल काम होता है। आप दूसरे देशों को देखें वह 2-3 ऑलराउंडर के साथ खेलते हैं और वह ऑलराउंडर हमेशा खेल का रुख बदलते हैं।'

शिवम दुबे ने आगे कहा था, 'मुझे निश्चित रूप से इस बात का पूरा भरोसा है कि मैं भविष्य में भारतीय टीम का हिस्सा जरूर बनूंगा। इस बात में कोई शक नहीं कि अधिक ऑलराउंडर खिलाने से भारत के जीतने की संभावना बढ़ जाएगी। मेरा काम बस इतना है कि मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने चयन का दरवाजा खटखटाऊं।'

बता दें कि शिवम दुबे ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले विराट कोहली की टीम आरसीबी ने भी उन्हें रिलीज करने का फैसला किया वहीं फिलहाल वो आईपीएल में धोनी की टीम सीएसएक से खेलते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें