IPL 2019: श्रेयस गोपाल की घातक गेंदबाजी औऱ बटलर की लाजवाब बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया

Updated: Tue, Apr 02 2019 23:31 IST
IPL twitter

2 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। गौरतलब है कि बैंगलोर ने 159 रनो का लक्ष्य दिया था जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर दिया।  स्कोरकार्ड

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 164 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक बार फिर जोस बटलर ने कमाल किया औऱ 59 रन की पारी खेली। बटलर ने कप्तान रहाणे के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन की पार्टनरशिप की।

आपको बता दें कि बटलर ने 43 गेंद पर 59 रन बनाए। अपनी पारी में बटलर ने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जमाने में सफल रहे। कप्तान रहाणे 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा स्टीव स्मिथ 28 रन बनाकर आउट हुए। राहुल त्रिपाठी (34) रन और बेन स्टोक्स (1) रन बनाकर नाबाद रहे। आईपीएल 2019 में आरसीबी टीम की यह चौथी हार है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम इस जीत के साथ खाता खोलने में सफल रही।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ औसत खेल दिखाती रही। युजवेंद्र चहल के अलावा किसी गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों पर असर नहीं डाल सके। हालांकि मैच के आखिर में मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को जरूर आउट किया लेकिन तबतक काफी देर हो गई थी।

बैंगलोर टीम की फील्डिंग भी काफी खराब रही।  चहल के खाते में 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट आए। वहीं मोहम्मद सिराज एक विकेट लेने में सफल रहे।

इससे पहले रहाणे ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किय था। राजस्थान के स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने 3 विकेट लेकर बैंगलोर की टीम के लिए राह मुश्किल कर दी।  बैंगलोर की टीम ने पार्थिव पटेल (67) के बाद अंत में मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 31) की पारी के दम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।

इन दोनों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 23 रन की पारी खेली। लेकिन उनके जो अन्य बल्लेबाज मैदान पर आए वो राजस्थान की कसी हुई गेंदबाजी के आगे रन नहीं निकाल सके।  राजस्थान के लिए स्पिनर श्रेयस गोपाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए। वहीं जोफ्रा आर्चर के खाते में 1 विकेट आया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें