केकेआर को जीत के लिए 161 रन की दरकार

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

जयपुर, 18 अप्रैल | राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा है। राजस्थान के लिए डी आर्की शार्ट ने सर्वाधिक 44 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 36 रनों का योगदान दिया। स्कोरकार्ड

शॉर्ट ने 43 गेंदों पर 44 रन में पांच चौके और एक छक्का और रहाणे ने 19 गेंदों पर 36 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। रहाणे और शार्ट ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। 

इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण राजस्थान की टीम अपने घर में आठ विकेट पर 160 रन तक ही पहुंच सकी। राजस्थान ने आखिरी पांच ओवर में 48 रन बटोरे। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

कोलकाता के लिए नीतीश राणा और टॉम कुरेन ने दो-दो और पीयूष चावला, कुलदीप यादव तथा शिवम मावी ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें