IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, जानें प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड

Updated: Sat, Apr 24 2021 04:22 IST
Image Source: BCCI

राजस्थान रॉयल्स औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार (24 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जीत की राह पर लौटने के लिए एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी। दोनों ही टीम ने कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत और तीन में हार मिली है।   पहले मैच में मिली जीत के बाद केकेआर ने लगातार तीन मैच हारे और पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। वहीं राजस्थान की टीम खराब रन-रेट के चलते सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। 

राजस्थान के लिए समस्या रहा है उसका टॉप आर्डर, जो अभी तक फ्लॉप रहा है। संजू सैमसन का पंजाब के खिलाफ शतक छोड़ दिया जाए तो कोई और खास पारी किसी भी खिलाड़ी से देखने को नहीं मिली है। मनन वोहरा लगातार चार मैचों में मौका मिलने के बाद भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।  इस मुकाबले में उनकी जगह यशस्वी जयसवाल या अनुज रावत को मौका मिल सकता है। 

बता दें कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन के बाहर होने के बाद अब तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बाहर होने से राजस्थान के खेमे की चिंता और बढ़ी है। 

 

इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो शुरूआती मैचों में लगातार दो अर्धशतक जड़ने वाले नीतीश राणा लगातार दो मैचों में कमाल नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा शुभमन गिल, इयोन मोर्गन भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। 

पिछले मुकाबले में निचले क्रम में आंद्रे रसेल और पैट कमिंस ने बल्ले से धमाल मचाया था। उन्हें इसे आगे भी जारी रखना होगा। गेंदबाजी में कमलेश नागरकोटी की जगह शिवम मावी को मौका मिल सकता है। 

एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड ( RR vs KKR Head to Head)

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में कुल 23 मैच खेले गए हैं। जिसमें कोलकाता ने 12 और राजस्थान ने 10 में जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो कोलकाता ने चार और राजस्थान ने एक मैच जीता है। 
टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल/अनुज रावत, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटीकपर), शिवम दुबे, डेवि मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान/ एंड्रयू टाई

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नारायण, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी/शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें