IPL 2023: जीत के सिलसिला जारी रखने के लिए भिड़ेंगी राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स,जानें संभावित XI

Updated: Tue, Apr 04 2023 14:52 IST
Image Source: Twitter

Rajasthan Royals vs Punjab Kings Match Preview: जीत के साथ खाता खोलने वाली राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम बुधवार (5 अप्रैल) को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेगी। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम दो मैच के लिए राजस्थान का होम ग्राउंड है। इस मुकाबले में दोनों ही टीम की निगाहें जीत का सिलसिला बरकरार रखने पर होंगी। राजस्थान ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया था औऱ पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 7 रन से मैच जीता था। 

राजस्थान रॉयल्स के लिए टॉप 3 यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े थे। इसके अलावा गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल औऱ ट्रेंट बोल्ट ने कहर बरपाया था। चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। जिसके साथ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ड दो विकेट चटकाए थे। हालांकि राजस्थान के लिए मिडल ऑर्डर में देवदत्त पडिक्कल औऱ रियान पराग सस्ते में आउट हो गए थे। 

पंजाब किंग्स के लिए पहले मैत में टॉप ऑर्डर ने प्रभावित किया था। भानुका राजपक्षे ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा था और कप्तान शिखर धवन ने 40 रन की अहम पारी खेली थी। हालांकि इस मुकाबले में पंजाब को ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की कमी खल सकती हैं, जो फिलहाल मैच फिट नहीं हैं। वह केकेआर के खिलाफ हुए मैच का हिस्सा नहीं थे। लिविंगस्टोन को पिछले साल दिसंबर में घुटने में चोट लगी थी। ऐसे में टीम को 18.50 करोड़ के ऑलराउंडर सैम कुरेन पर निर्भर रहना होगा, जिन्होंने पहले मैच में ताबड़तोड़ 26 रन बनाने के साथ एक विकेट भी हासिल किया था। कुरेन का साथ देंगे सिकंदर रजा जिन्होंने आईपीएल डेब्यू में एक विकेट चटकाने के अलावा 16 रन बनाए थे। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने पहले मैच में 19 रन देकर 3 विकेट झटके थे। 

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड (RR vs PBKS Head to Head)

राजस्थान रॉयल्स औऱ पंजाब किंग्स के बीच कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सैमसन की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। राजस्थान ने 14 और पंजाब ने 10 मैच में जीत हासिल की है। पिछले 5 मैच की बात की जाए तो राजस्थान ने 4 और पंजाब ने सिर्फ 1 मैच जीता है।

टीमें इस प्रकार है

पंजाब किंग्स (संभावित प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, शाहरुख खान, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

राजस्थान रॉयल्स (संभावित प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें