PAK vs SA: Rubin Hermann की हुई ODI टीम में एंट्री, Baby Ab की रिप्लेसमेंट बनकर South Africa की स्क्वाड का बने हिस्सा

Updated: Thu, Nov 06 2025 12:17 IST
Rubin Hermann

PAK vs SA ODI: साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के टूर (South Africa Tour of Pakistan) पर है जहां उन्होंने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले (PAK vs SA 2nd ODI) से पहले अपनी स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, साउथ अफ्रीका ने अपने चोटिल खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) की रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है और 28 वर्षीय विकेटकीपर बैटर रुबिन हरमन (Rubin Hermann) को अपनी टीम में जोड़ा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने लिखा, "नॉर्थ वेस्ट ड्रैगन्स के बल्लेबाज रुबिन हरमन को पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला के शेष मैच के लिए डेवाल्ड ब्रेविस के प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया गया है।"

जान लें कि 28 वर्षीय रुबिन हरमन अपने देश के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 25.50 की औसत से 153 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी भी खेली। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में तो हरमन ने खूब प्रभावित किया है और 41 मैचों की 40 पारियों में लगभग 50 की औसत से 1699 रन ठोके हैं। इतना ही नहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में रुबिन ने 6 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी भी ठोकी है। यही वज़ह है उन्हें डेवाल्ड ब्रेविस की जगह टीम में चुना गया है।

बात करें अगर बेबी एबी की तो वो पाकिस्तान के टूर पर ही चोटिल हुए हैं। उन्हें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान कंधे पर चोट लगी थी जिसके कारण ही वो पूरी वनडे सीरीज में बाहर हो गए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का पूरा स्क्वाड: मैथ्यू ब्रीत्ज़के (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रुबिन हरमन, टोनी डी ज़ोरज़ी, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डोनोवन फरेरा, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, सिनेथेम्बा केशिले, जॉर्ज लिंडे, ब्योर्न फोर्टुइन, लिज़ाद विलियम्स, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, नकाबा पीटर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें