संजू सैमसन और राहुल द्रविड़ के बीच अनबन की खबरों पर लगा ब्रेक, द्रविड़ ने किया सबकुछ साफ
राजस्थान रॉयल्स के फैंस के बीच हाल ही में एक चर्चा ने जोर पकड़ लिया था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान सुपर ओवर से पहले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया कि पूरी टीम हडल में इकट्ठा हो रही थी लेकिन कप्तान संजू सैमसन दूर खड़े रहकर किसी को मना करते नजर आए। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया कि शायद संजू और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।
VIDEO:
लेकिन अब इस पूरे मामले पर राहुल द्रविड़ ने खुद सामने आकर सफाई दी है। राजस्थान रॉयल्स के अगले मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने साफ शब्दों में कहा, ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। द्रविड़ ने कहा, "मुझे नहीं पता ये रिपोर्ट्स कहां से आ रही हैं। संजू और मैं पूरी तरह से एक ही पेज पर हैं।"
गौरतलब है कि द्रविड़ वही इंसान हैं, जिन्होंने सैमसन के करियर के शुरुआती दिनों में उनका काफी समर्थन किया था। 2013 में जब संजू ने आईपीएल में डेब्यू किया था, तब भी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ही थे। ऐसे में दोनों के बीच किसी तरह की दरार की बातें करना खुद द्रविड़ को भी काफी अजीब लगा।
जाते जाते यह भी जान लीजिए:
राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के बीच में बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि कप्तान संजू सैमसन की पसलियों में चोट के कारण उनका अगले कुछ मैचों में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के दौरान संजू रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे थे और अब उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है। उनकी आगे की उपलब्धता स्कैन रिपोर्ट पर टिकी होगी। अगर संजू फिट नहीं होते हैं तो राजस्थान को सीजन के अहम मोड़ पर अपने कप्तान के बिना उतरना पड़ सकता है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अब फैंस की नजर इस बात पर होगी कि टीम का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कैसे जाता है। उम्मीद यही रहेगी कि अफवाहों को पीछे छोड़कर टीम एकजुट होकर दमदार प्रदर्शन करे।