अंबाती रायडू ने किया बड़ा खुलासा, कहा- धोनी की जगह ये खिलाड़ी होगा सीएसके का अगला कप्तान

Updated: Sat, Jul 22 2023 21:07 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में 5वीं बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। धोनी ने आईपीएल 2023 के फाइनल जीतने के बाद कहा था कि वो अगला सीजन खेल सकते हैं। अब इस चीज से न केवल सीएसके बल्कि सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है कि टीम का अगला उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। ऐसे में चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने उस खिलाड़ी का खुलासा किया है जो धोनी का उत्तराधिकारी हो सकता हैं। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को चेन्नई का अगला कप्तान बताया है। रायडू ने आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 

अंबाती रायुडू को लगता है कि बल्लेबाज गायकवाड़ में सीएसके की कप्तानी के लिए सभी जरुरी लीडरशिप क्वॉलिटी हैं। उन्होंने कहा कि, "भविष्य की बात करें तो मुझे लगता है कि ऋतुराज के पास बहुत अच्छा मौका है। उनमें लीडरशिप की वो क्वॉलिटी मौजूद हैं। तो अगर माही भाई उन्हें एक या दो साल के लिए तैयार करते हैं, तो वह 7-8 या 10 साल तक टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। वह माही भाई और फ्लेमिंग के साथ अच्छे हाथों में हैं। वह शांत, जमीन से जुड़े हुए और बेहद प्रतिभाशाली हैं। भारत उनका (गायकवाड) सबसे अच्छा उपयोग करता है। मुझे नहीं लगता कि वे इस समय हैं। उन्हें भारत के लिए हर प्रारूप में खेलना चाहिए।"
 
आपको बता दे कि गायकवाड ने आईपीएल में जब से चेन्नई के लिए डेब्यू (2020) किया है वो तबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में अभी तक 52 मैच खेले है और 135.52 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1797 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गायकवाड को इस साल हांग्जो में होने वाले एशियाई गेम्स के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गयी है। ये इंडिया की बी टीम होगी। आपको बता दे कि  एशियाई गेम्स में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 

एशियाई गेम्स 2023 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें