4 मैच में ठोके 552 रन, टीम इंडिया से बाहर किए गए ऋतुराज गायकवाड़ की रनों की सुनामी जारी

Updated: Wed, Nov 30 2022 13:57 IST
4 मैच में ठोके 552 रन, टीम इंडिया से बाहर गिए गए ऋतुराज गायकवाड़ की रनों की सुनामी जारी

महाराष्ट्र के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बुधवार (30 नवंबर) को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के सेमीफाइनल (Vijay Hazare Trophy 2022) मुकाबले में एक और तूफानी शतक जड़ दिया। गायकवाड़ ने 126 गेंदों का सामना करते हुए 168 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 18 चौके (72 रन) औऱ छह छक्के (36 रन) जड़े। यानी 108 रन उन्होंने 24 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज से ही बना डाले। 

चोट के कारण शुरूआती कुछ मुकाबलों से बाहर रहे गायकवाड़ की वापसी धमाकेदार रही है। गायकवाड़ ने 4 मैच में 276 की औसत और 122.66 की स्ट्राईक रेट से 552 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन शतक आए हैं। इससे पहले उत्तर प्रेदश के खिलाफ खेले गए क्वार्टरफाइनल में गायकवाड़ ने नाबाद 220 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने एक ओवर में सात छक्के जड़ने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। 

गायकवाड़ का यह विजय हजारे ट्रॉफी में 11 शतक है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले मे संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा अंकित बवाने और रॉबिन उथप्पा ने इश टूर्नामेंट में 11-11 शतक जड़े हैं। 

बता दें गायकवाड़ फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 4 दिसंबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए भी गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं मिली है। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

विजय हजारे ट्रॉफी की पिछली 9 पारियों में गायकवाड़ ने 192.5 की औसत से 1155 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने सात शतक जड़े है। उनके शतकीय स्कोर क्रमश: 136, 154*, 124, 21, 168, 124*, 40, 220*, 168 हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें