VIDEO : गायकवाड़ ने किया बुमराह के साथ खिलवाड़, स्वीप लगाकर मार दिया छक्का

Updated: Sun, Sep 19 2021 21:35 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर यहां दुबई इंटरनेशनल स्टडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 30वें मुकाबले में रविवार को पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पावरप्ले में 4 विकेट गंवाकर सीएसके की टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी लेकिन तभी सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला।

गायकवाड़ सीएसके की पारी के अंत तक नाबाद रहे और अपनी टीम को 156 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 24 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 58 गेंदों में 88 रन बनाए और इसके साथ ही उन्होंने 9 चौके और 4 लंबे छक्के भी लगाए।

अपनी पारी के दौरान इस युवा बल्लेबाज़ ने मुंबई के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की जमकर धुनाई की और पारी की आखिरी गेंद पर तो मानो उन्होंने बुमराह के साथ खिलवाड़ किया हो। उन्होंने सीएसके की पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर सभी को हैरान कर दिया क्योंकि बुमराह की ये गेंद एक तरह से यॉर्कर थी लेकिन उन्होंने इस गेंद को लो-फुलटास बनाकर स्वीप खेल दिया और गेंद 6 रन के लिए चली गई।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बुमराह के साथ ऐसा खिलवाड़ होते हुए शायद ही आपने पहले देखा हो। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें