चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग XI में सुरेश रैना की जगह ले सकते हैं ऋतुराज गायकवाड़, श्रीनिवासन ने दिए संकेत

Updated: Mon, Aug 31 2020 14:17 IST
Chennai Super Kings (BCCI)

उप-कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। रैना आईपीएल के पहले सीजन से ही ना सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स बल्कि पूरे आईपीएल के इतिहास में सबसे असरदार और सफल खिलाड़ियों में से एक रहे है। उनके चले जाने के बाद उनके जैसा बल्लेबाज और शानदार फील्डर ढूंढना चेन्नई के लिए बहुत ही मुश्किल काम होगा।

हालांकि रैना के जाने के बाद चेन्नई के मालिक एन श्रीनिवासन ने रैना के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम से पर्दा हटा दिया है। 

श्रीनिवासन ने आउटलुक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि रैना की जगह वह महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे और वो रैना जगह ले सकते है।

श्रीनिवासन ने ऋतुराज के बारे में कहा ,"वो एक बेजोड़ बल्लेबाज है और अब उन्हें मौका दिया जाएगा। कौन जानता है.. ऋतुराज इस आईपीएल में एक स्टार भी बन सकते है।"

घरेलू क्रिकेट में ऋतुराज ने अभी तक कुल 28 टी-20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 135.3 की स्ट्राइक रेट से 843 रन बनाएं है। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाएं है। अगर सीएसके की मैनेजमेंट इस युवा बल्लेबाज पर भरोसा दिखाती है तो इस साल ऋतुराज अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते है।

आपकों बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ी सहित कुल 13 सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसमें बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल है। हालांकि पूरी टीम अब पूरी सावधानी के साथ क्वारंटाइन में रहेगी। दोनों खिलाड़ियो को 14 दिन कवारंटाइन रहने के बाद दो टेस्ट निगेटिव आने और फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही टीम से जुड़ने की इजाजत मिलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें