6 छक्के खाने के बाद महान बने थे स्टुअर्ट ब्रॉड, रुतुराज गायकवाड़ ने 43 रन खाने वाले गेंदबाज को दी सांत्वना

Updated: Thu, Dec 01 2022 12:09 IST
Ruturaj Gaikwad console Shiva Singh

रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल में असम के खिलाफ 168 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले उत्तर प्रदेश के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला गरजा था और उन्होंने नाबाद 220 रन बनाए, जिसमें एक ओवर में रिकॉर्ड सात छक्के शामिल थे। रुतुराज गायकवाड़ ने स्पिनर शिवा सिंह की बॉलिंग पर 1 ओवर में 5 छक्के जड़े थे। इस बीच गायकवाड़ ने शिवा सिंह (Shiva Singh) के लिए सांत्वना भरे शब्द कहे हैं।

रुतुराज गायकवाड़ ने स्पोर्ट्सस्टार के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'वह निश्चित रूप से निराश हो गया होगा, लेकिन मैं उसे याद दिलाना चाहूंगा कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में छह छक्के खाए थे (2007 वर्ल्ड कप टी20 में युवराज सिंह के हाथों) और उनका करियर शानदार रहा, इसलिए इसमें हर गेंदबाज के लिए एक सबक होता है।'

बता दें कि युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में 6 छक्के जड़कर उनके करियर में कभी ना मिटने वाला दाग लगाया था। हालांकि, इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज के टाइम में उनकी गिनती महानतम गेंदबाजों में होती है। स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 566 विकेट हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं अगर शिवा सिंह की बात करें तो साल 2018 में जब भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था तब शिवा सिंह उस टीम का हिस्सा थे। शिवा सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 2 विकेट झटके और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया के लिए 2 अहम विकेट चटकाए थे। उस वक्त राहुल द्रविड़ अंडर-19 के कोच थे जिन्होंने शिवा सिंह की जमकर तारीफ भी की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें