VIDEO: रुतुराज गायकवाड़ ने दिया करिश्मे को अंज़ाम, उड़कर एक हाथ से पकड़ा रियान पराग का कैच

Updated: Sat, Sep 21 2024 16:15 IST
Image Source: Google

दलीप ट्रॉफी 2024 के छठे मुकाबले में इंडिया ए ने अपनी पकड़ काफी मज़बूत कर ली है। पहली पारी में 63 रनों की बढ़त मिलने के बाद दूसरी पारी में समाचार लिखे जाने तक 4 विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 265 रनों की हो गई है। दूसरी पारी मे इंडिया ए के लिए रियान पराग ने 73 रन बनाए और ऐसा लग रहा था कि वो शतक लगाकर ही दम लेंगे लेकिन विपक्षी टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने एक असंभव सा कैच पकड़कर पराग का सपना तोड़ दिया।

ये करिश्माई कैच इंडिया ए की पारी के 49वें ओवर में देखने को मिला जब गेंदबाज़ गौरव यादव की गेंद को रियान पराग ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश की और जब उनके बल्ले औऱ गेंद का कनेक्शन हुआ तो ऐसा लगा भी ये गेंद गायकवाड़ के ऊपर से निकल जाएगी लेकिन गायकवाड़ ने बिल्कुल सही समय पर शानदार जम्प लगाकर एक हाथ से इस असंभव से कैच को पकड़कर पराग की पारी का अंत कर दिया।

 ये कैच पकड़ने के बाद उनका जश्न देखने लायक था जबकि पराग को यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं। पराग ने आउट होने से पहले शानदार बल्लेबाजी की और 101 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। पराग के इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो इंडिया ए ने पहली पारी में शाश्वत रावत के 124 रनों की बदौलत 297 रन बनाए जवाब में इंडिया सी की टीम ने अभिषेक पोरेल के 82 रनों की बदौलत सिर्फ 234 रन बनाए और इस तरह इंडिया ए को पहली पारी में 63 रनों की बढ़त मिल गई। अब इंडिया ए ने दूसरी पारी में अच्छी बढ़त हासिल कर ली है और अगर इंडिया सी ने जल्दी से इंडिया ए को ऑलआउट नहीं किया तो ये मैच उनके हाथ से निकल जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें