टी-20 वर्ल्ड कप में नाम आने के बाद खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, KKR की विजेता टीम में थे शामिल

Updated: Sun, Sep 12 2021 10:49 IST
Image Source: Google

दुनिया की हर छोटी-बड़ी क्रिकेट लीग और कई टीमों के लिए अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जौहर दिखाने वाले नीदरलैंड्स के स्टार दिग्गज ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

हालांकि 41 साल का यह क्रिकेटर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपने देश के टीम में शामिल है और वो 2021 के अंत में ही क्रिकेट से खूद को  दूर करेंगे।

साल 2006 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रयान ने रिकॉर्ड तीन बार आईसीसी एसोशिएट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है। उनको साल 2008, 2010 और 2011 में यह खिताब मिला है।

दुनिया की कई क्रिकेट लीग में अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले टेन डोशेट ने साल 2011 से लेकर 2015 तक आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेला है और वो तब उस टीम का हिस्सा थे जब केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स और फिर पंजाब किंग्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

रयान ने अपने देश के लिए 33 वनडे मैचों में 1541 रन बनाए है। 22 इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले में उनके नाम 533 रन दर्ज है। इसके अलावा 203 फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 11,298 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 214 विकेट दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें