WATCH: गंभीर और श्रीसंत के बीच लाइव मैच में हुआ बवाल, मैच के बाद श्रीसंत बोले- 'वो सीनियर्स की इज्जत नहीं करता'

Updated: Thu, Dec 07 2023 11:06 IST
Image Source: Google

गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लेजेंड्स लीग मैच के दौरान शांताकुमारन श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई और दोनों के बीच होती इस ज़ुबानी जंग को देखकर अंपायर्स ने बीच में आकर बचाव किया। गंभीर और श्रीसंत के बीच ये मामला मैच के दूसरे ओवर में देखने को मिला जब गंभीर ने श्रीसंत की गेंदों पर लगातार चौका और छक्का जड़ दिया। इसके बाद श्रीसंत अगली गेंद डॉट डालने में सफल रहे लेकिन वो गंभीर को स्लेज करते हुए दिखे।

इसके बाद एक बार फिर इन दोनों के बीच नॉन स्ट्राइकर छोर पर बहस होती दिखी और खिलाड़ियों और अंपायर्स ने बीच में आकर बचाव किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर यही लगता है कि इस सबकी शुरुआत श्रीसंत ने की थी लेकिन कुछ फैंस श्रीसंत की तरफदारी भी कर रहे हैं।

हालांकि, मैच के बाद श्रीसंत लाइव आए और उन्होंने गंभीर के साथ हुई इस लड़ाई के बारे में बात की। श्रीसंत ने ये भी कहा कि गंभीर अपने सीनियर्स की बिल्कुल भी इज्जत नहीं करते हैं और बेवजह लड़ाई करते हैं। श्रीसंत ने कहा, “मिस्टर फाइटर के साथ जो हुआ उसके बारे में मैं बस स्पष्ट करना चाहता था। जो बिना किसी कारण के सदैव अपने सभी साथियों से झगड़ता रहता है। वो वीरू भाई समेत अपने सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान भी नहीं करता है। आज बिल्कुल वैसा ही हुआ। बिना किसी उकसावे के, वो मुझे कुछ ना कुछ कहते रहे जो बहुत ही अभद्र बात थी, जिसे श्री गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था।''

Also Read: Live Score

आगे बोलते हुए श्रीसंत ने कहा, “यहां मेरी कोई गलती नहीं है। मैं बस इस घटना को लेकर सबकुछ क्लीयर करना चाहता था। गौती ने क्या किया है, देर-सबेर आप सभी को पता चल ही जायेगा। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर जिन शब्दों का इस्तेमाल किया और जो बातें कहीं, वो स्वीकार्य नहीं है। मेरा परिवार, मेरा राज्य, हर कोई बहुत कुछ झेल चुका है। मैंने वो लड़ाई आप सभी के सहयोग से लड़ी। अब लोग बिना वजह मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने वो बातें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थीं। मैं आपको जरूर बताऊंगा कि उन्होंने क्या कहा।''

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें